सकारात्मक वैश्विक संकेतों से मगलवार को भारतीय बाजार भी बढ़त के साथ खुला।
मगर शुरुआती घंटे में ही दोनों सूचकांक लगभग सपाट स्थिति में आ गये। हालाँकि सेंसेक्स ने शुरू में ही रिकॉर्ड ऊपरी स्तर भी छुआ। आज निफ्टी 10,451.80 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,477.15 के स्तर पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 13.35 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 10,438.45 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,731.19 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,781.01 पर खुलने के बाद 8.34 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 33,739.53 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 0.60% और बीएसई स्मॉलकैल में 0.35% की गिरावट है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.65% और निफ्टी स्मॉल में 0.54% की कमजोरी है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 9 शेयरों में मजबूती के साथ ही 22 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से टीसीएस 2.12%, इन्फोसिस 1.71%, विप्रो 1.20% और ओएनजीसी 1.03% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.76%, एशियन पेंट्स में 0.94%, भारती एयरटेल में 0.89% और ऐक्सिस बैंक में 0.84% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 18 शेयरों में बढ़त है, जबकि 32 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment