लगातार 2 सत्रों में गिरावट के बाद आज बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
आज सकारात्मक वैश्विक संकेतों और पिछले 2 दिनों में कमजोर हुए शेयरों में थोड़ी खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी 10,303.15 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,358.65 के स्तर पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 52.20 अंक या 0.51% की बढ़त के साथ 10,355.35 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,218.81 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,376.62 पर खुलने के बाद 149.57 अंक या 0.45% की मजबूती के साथ 33,368.38 अंकों से स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 1.08% और बीएसई स्मॉलकैल में 1.17% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 1.01% और निफ्टी स्मॉल में 1.43% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती के साथ ही 9 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.35%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.16%, टाटा मोटर्स 1.66% और टाटा स्टील 1.50% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी में 1.17%, पावर ग्रिड में 1.12%, कोल इंडिया में 1.04% और आईटीसी में 0.36% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 37 शेयरों में बढ़त है, जबकि 12 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट भी है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment