वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआत में भारतीय बाजार में गिरावट आयी है।
कारोबार के पहले घंटे में आईटी, बैंक और तकनीकी शेयरों में तोड़ी खरीदारी दिख रही है, जबकि औद्योगिक, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स और तेल-गैस में कमजोरी है। आज निफ्टी 10,321.75 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,322.00 के स्तर पर खुला है। करीब 10 बजे यह 23.65 अंक या 0.23% की कमजोरी के साथ 10,298.10 पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,314.56 के मुकाबले 33,397.41 अंक पर खुला और 31.36 अंक या 0.09% की कमजोरी के साथ 33,283.20 अंकों पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी स्थिति खास नहीं है। बीएसई मिडकैप में 0.19% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैल में 0.07% की मामूली बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.31% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल सपाट है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 13 शेयरों में मजबूती के साथ ही 18 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.87%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.16%, टीसीएस 1.88% और ऐक्सिस बैंक 1.84% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.37%, कोल इंडिया में 3.21%, ओएनजीसी में 2.41% और अदाणी पोर्ट्स में 2.04% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 16 शेयरों में बढ़त है, जबकि 34 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट भी है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment