कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है।
मूडीज द्वारा भारत सरकार के स्थानीय तथा विदेशी जारीकर्ता की रेटिंग अपग्रेड करने से बैंक शेयरों में तेजी आयी, जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे बाजार पर पड़ा। साथ ही वैश्विक बाजारों से भी बाजार को सहारा मिल रहा है। आज निफ्टी 10,214.75 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,324.55 के स्तर पर खुला है। करीब 10 बजे यह 118 अंक या 1.16% की बढ़त के साथ 10,332.75 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,106.82 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,388.47 पर खुलने के बाद 385.59 अंक या 1.16% की मजबूती के साथ 33,492.41 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 1.34% और बीएसई स्मॉलकैल में 1.24% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 1.21% और निफ्टी स्मॉल में 1.48% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती के साथ ही 5 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक 3.31%, टाटा स्टील 2.85%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी 2.85% और एचडीएफसी 2.33% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.57%, कोल इंडिया में 1.25%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.28% और पावर ग्रिड में 0.24% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 42 शेयरों में बढ़त है, जबकि 8 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)
Add comment