कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान के साथ सपाट शुरुआत हुई है।
बाजार को शुक्रवार को बंद हुए अमेरिकी और आज एशियाई बाजारों से कोई मदद नहीं मिली है। हालाँकि यस बैंक और इंडसइंड बैंक के बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल होने की खबर से इनके शेयरों में मजबूती है। आज निफ्टी 10,283.60 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,287.20 के स्तर पर खुला है। करीब 10 बजे यह 5.95 अंक या 0.06% की कमजोरी के साथ 10,277.65 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,342.80 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,365.84 पर खुलने के बाद 9.37 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 33,352.17 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैल में 0.31% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.08% की मामूली गिरावट और निफ्टी स्मॉल में 0.12% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 15 शेयरों में मजबूती के साथ ही 15 ही शेयरों में कमजोरी है और इसका 1 शेयर सपाट है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो 1.27%, मारुति सुजुकी 0.96%, कोल इंडिया भी 0.88% और एनटीपीसी 0.82% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 1.28%, टाटा स्टील में 1.26%, सिप्ला में 1.19% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.10% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 21 शेयरों में बढ़त है, जबकि 29 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)
Add comment