कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को ऑटोमोबाइल और रियल्टी शेयरों में बढ़त से बाजार को सहारा मिल रहा है।
शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती स्थिति में है। आज निफ्टी 10,348.75 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,366.80 के स्तर पर खुला है। करीब 10 बजे यह 31.25 अंक या 0.30% की बढ़त के साथ 10,380.00 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,588.08 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,670.00 पर खुलने के बाद 86.70 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 33,674.78 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.57% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.65% की मजबूती है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.44% और निफ्टी स्मॉल में 0.64% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती के साथ ही 7 ही शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से बजाज ऑटो 1.28%, इन्फोसिस 1.17%, रिलायंस 0.90% और ल्युपिन 0.79% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.05%, अदाणी पोर्ट्स में 0.72%, टाटा स्टील में 0.60% और विप्रो में 0.51% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 41 शेयरों में बढ़त है, जबकि 9 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment