मुनाफावसूली के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी दिख रही है।
लगातार आठ सत्रों में मजबूती के बाद आज बाजार को एशियाई और अमेरिकी बाजारों से सकारात्मक रुझान नहीं मिले। निफ्टी 10,399.55 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,387.90 के स्तर पर खुला है। करीब साढ़े 9 बजे यह 15.75 अंक या 0.15% की कमजोरी के साथ 10,383.80 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,724.44 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,726.65 पर खुलने के बाद 37.01 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 33,687.43 अंकों के स्तर पर है। हालाँकि इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.03% और बीएसई स्मॉलकैल में 0.29% की मजबूती है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.10% और निफ्टी स्मॉल में 0.61% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती के साथ ही 17 ही शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से सिप्ला 0.77%, ऐक्सिस बैंक 0.68%, अदाणी पोर्ट्स भी 0.61% और एचडीएफसी 0.49% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड में 1.17%, एनटीपीसी में 1.13%, ओएनजीसी में 0.87% और आईटीसी में 0.81% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 17 शेयरों में बढ़त है, जबकि 31 शेयर कमजोर स्थिति में हैं, जबकि इसके 2 शेयर सपाट हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)
Add comment