दोपहर बाद के कारोबार में बाजार ने वापसी की, मगर दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में ही बंद हुए।
निवेशक आरबीआई नीति के परिणामों से पहले सतर्क ही दिखे। आज पीएसयू बैंकों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। सुबह बीएसई सेंसेक्स 32,869.72 के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 32,814.03 पर खुला और कारोबार के अंत में 67.28 अंक या 0.20% की कमजोरी के साथ 32,802.44 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 32,893.05 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,682.52 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,127.75 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की कमजोरी के साथ 10,118.25 पर खुला और अंत में 9.50 अंक या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 10,118.25 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,147.95 और निचला स्तर 10,069.10 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.02% की मजबूती के साथ 15.00 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,105 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,549 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और 148 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कारोबार मिला-जुला रहा। बीएसई मिडकैप में 0.41% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.03% की मामूली कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.03% की मामूली बढ़त और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.25% की गिरावट आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 7 शेयर हरे और 23 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.92%, भारती एयरटेल में 1.18%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.11%, सन फार्मा में 0.52%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.38% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.27% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 2.31%, विप्रो में 2.29%, टाटा स्टील में 1.71%, एनटीपीसी में 1.70%, डॉ रेड्डीज में 1.61% और ओएनजीसी में 1.52% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त और 33 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)
Add comment