आरबीआई की बैठक से पहले वित्तीय तथा बैंकिंग शेयरों में कमजोरी से बाजार में गिरावट है।
निवेशक सतर्क दिख रहे हैं, जबकि एशियाई तथा अमेरिकी बाजार से भी नकारात्मक रुझान मिले हैं। आज निफ्टी 10,118.25 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,088.80 के स्तर पर खुला है। करीब पौने 10 बजे निफ्टी 15.55 अंक या 0.15% की कमजोरी के साथ 10,102.70 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 32,802.44 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 32,798.50 पर खुलने के बाद 43.92 अंक या 0.13% की कमजोरी के साथ 32,758.52 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थिति बेहतर है। बीएसई मिडकैप में 0.02% की मामूली गिरावट है, जबकि बीएसई स्मॉलकैल में 0.34% की मजबूती है। साथ ही निफ्टी मिड 100 0.13% नीचे है और निफ्टी स्मॉल में 0.47% की तेजी है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती के साथ ही 19 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.23%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.93%, इन्फोसिस 0.68% और कोल इंडिया 0.60% मजबूत हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में 1.95%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.08%, बजाज ऑटो में 1.01% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.98% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 17 शेयरों में बढ़त है, जबकि 32 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का एक शेयर सपाट भी है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)
Add comment