अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले चार सत्रों से चल रही गिरावट गुरुवार को थम गयी। इसमें खास तौर पर आईटी, मैटेरियल और औद्योगिक क्षेत्र के शेयरों का योगदान रहा।
कारोबारियों ने कर संबंधी कानून में हो रही प्रगति पर नजर रखी। हाउस ऑफ कांग्रेस और सीनेट दोनों ने कर विधेयकों को पारित दिया है, मगर अब दोनों सदनों की ओर से पारित विधेयकों में अंतर को दूर करके एक अंतिम विधेयक बनाया जाना है, जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर होने के बाद यह कानून बनेगा।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 70.57 अंक या 0.29% की बढ़त दर्ज कर 24,211.48 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 36.47 अंक या 0.54% की मजबूती हासिल कर 6,812.84 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 7.71 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 2,636.98 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2017)
Add comment