कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।
शुक्रवार को बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 10,166.70 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,198.45 के स्तर पर खुला। आज के कारोबार के आखिर में यह 98.95 अंक या 0.97% की तेजी के साथ 10,265.65 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 32949.21 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33034.20 पर खुलने के बाद कारोबार के आखिर में 301.09 अंक या 0.91% की बढ़त के साथ 33,250.30 पर रहा।
आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप सेलेक्ट में 0.97% और बीएसई स्मॉलकैप सेलेक्ट में 1.26% की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई में चढ़ने वाले 1,584 शेयरों के मुकाबले 1,116 शेयरों में गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और केवल 6 शेयरों में कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2017)
Add comment