गुरुवार को बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान हल्की बढ़त चल रही है।
निवेशक गुजरात चुनावों के एग्जिट पोलसे पहले सतर्क हैं। आज निफ्टी 10,192.95 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,229.30 के स्तर पर खुला है। करीब 9.37 बजे यह 8.40 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 10,201.35 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,053.04 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,114.69 पर खुलने के बाद 25.53 अंक या 0.08% की मजबूती के साथ 33,078.57 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.17% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.17% और निफ्टी स्मॉल में 0.37% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 17 शेयरों में मजबूती के साथ ही 12 शेयरों में कमजोरी है और इसेक 2 शेयर सपाट हैं। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से डॉ रेड्डीज 1.07%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.88%, एशियन पेंट्स 0.67% और इन्फोसिस 0.61% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टीसीएस में 1.42%, सिप्ला में 0.39%, एचडीएफसी में भी 0.24% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.18% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 32 शेयरों में बढ़त है, जबकि 16 शेयर कमजोर स्थिति में हैं, जबकि निफ्टी में 2 शेयर सपाट हैं। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment