सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी है।
निवेशक गुजरात और हिमाचल चुनावों मे भाजपा की जीत से संतुष्ट लग रहे हैं। आज निफ्टी 10,388.75 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,414.80 के स्तर पर खुला है। करीब साढ़े 9 बजे यह 20.80 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 10,409.55 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,601.68 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,732.08 पर खुलने के बाद 100.25 अंक या 0.30% की मजबूती के साथ 33,701.93 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.51% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.82% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.56% और निफ्टी स्मॉल में 0.84% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती के साथ ही 7 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से टाटा मोटर्स 1.45%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.06%, हीरो मोटोकॉर्प 0.96% और बजाज ऑटो 0.95% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड में 0.45%, इंडसइंड बैंक में 0.41%, भारती एयरटेल में 0.39% और एचडीएफसी में 0.21% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 38 शेयरों में बढ़त है, जबकि 12 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment