गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में है।
आज बाजार को ऑटो, टेक्नोलॉजी, मेटल्स और फार्मा शेयरों से सहारा मिल रहा है। निफ्टी 10,444.20 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,473.95 के स्तर पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 10.30 अंक या 0.10% की बढ़त के साथ 10,454.50 अंक पर चल रहा है। साथ ही सेंसेक्स 33,777.38 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,826.25 पर खुलने के बाद 10.57 अंक या 0.03% की मामूली वृद्धि के साथ 33,860.99 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.43% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.64% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.52% और निफ्टी स्मॉल में 0.72% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 18 शेयरों में मजबूती के साथ ही 13 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से सन फार्मा 1.91%, हीरो मोटोक़र्प 1.34%, लार्सन ऐंड टुब्रो 0.78% और एचडीएफसी बैंक 0.73% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐड महिंद्रा में 2.99%, इन्फोसिस में 0.98%, भारती एय़रटेल में 0.95% और इंडसइंड बैंक में 0.91% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 35 शेयरों में बढ़त है, जबकि 15 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment