मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 34,000 का आँकड़ा पार किया।
हालाँकि इसके बाद यह गिरावट के कारण सपाट हो गया। इस समय बाजार कम लेन-देन के कारण सुस्त है। आज निफ्टी 10,493.00 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,512.30 के स्तर पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 1.65 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 10,494.65 अंक पर चल रहा है। साथ ही सेंसेक्स 33,940.30 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,980.76 पर खुलने के बाद 9.42 अंक या 0.03% की मामूली वृद्धि के साथ 33,949.72 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.34% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.33% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.22% और निफ्टी स्मॉल में 0.07% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती के साथ ही 09 शेयरों में कमजोरी है और 1 शेयर सपाट है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से ओएनजीसी 1.16%, टीसीएस 0.88%, डॉ रेड्डीज 0.68% और एशियन पेंट्स 0.67% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.77%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.73%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.60% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.41% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 37 शेयरों में बढ़त है, जबकि 12 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। वहीं इसका 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment