नववर्ष 2018 के पहले ही दिन ही भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी। सेंसेक्स 34,000 और निफ्टी फिर से 10,500 के नीचे फिसल गया।
आज बैंक, ऑटो और आईटी शेयरों पर बिकवाली का खासा दबाव देखने को मिला। कई कंपनियों द्वारा दिसंबर बिक्री आँकड़ों की घोषणा के कारण ऑटो शेयरों पर निवेशकों की निगाह भी थी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 34,056.83 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 34,059.99 पर खुला और कारोबार के अंत में 244.08 अंक या 0.72% की भारी गिरावट के साथ 33,812.75 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 34,101.13 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की तरफ 33,766.15 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,530.70 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,531.70 अंकों पर शुरुआत की। 10,537.85 अंकों का ऊपरी तथा 10,423.10 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 95.15 अंक या 0.90% की कमजोरी के साथ 10,435.55 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.38% की बढ़त के साथ 13.35 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,633 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,233 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और 184 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थिति बेहतर रही। बीएसई मिडकैप में 0.08% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.26% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.11% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.94% की बढ़त हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 05 शेयर हरे और 26 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से विप्रो में 1.39%, कोल इंडिया में 1.31%, सन फार्मा में 0.49%, ऐक्सिस बैंक में 0.44% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.39% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 1.69%, इंडसइंड बैंक में 1.45%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.40%, एचडीएफसी में 1.35%, टाटा मोटर्स में 1.35% और टाटा स्टील में 1.19% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त और 40 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2018)
Add comment