सकारात्मक वैश्विक रुझानों से भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
निफ्टी 10,443.20 के बंद भाव की तुलना में आज 10,469.40 अंकों पर शुरुआत की। करीब 10 बजे यह 19.00 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 10,462.20 अंक पर चल रहा है। साथ ही सेंसेक्स 33,793.38 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,912.49 पर खुलने के बाद 48.23 अंक या 0.14% की वृद्धि के साथ 33,841.61 अंकों के स्तर पर है। वहीं बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.69% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.57% और निफ्टी स्मॉल में 0.60% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 18 शेयरों में मजबूती के साथ ही 13 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से डॉ रेड्डीज में 1.96%, ओएनजीसी में 1.47%, एशियन पेट्स में 1.39% और कोल इंडिया में 1.07% की तेजी हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.41%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.78%, पावर ग्रिड में 0.64% और बजाज ऑटो में 0.63% की कमजोरी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 32 शेयरों में बढ़त है, जबकि 18 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment