सकारात्मक वैश्विक रुझानों और बैंकिंग, फाइनेंशियल, इन्फ्रा तथा धातू शेयरों के सहारे कारोबारी सप्ताह के आखऱी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी नये उच्चतम स्तर पर पहुँछ गये हैं।
निफ्टी ने 10,504.80 के बंद भाव की तुलना में आज 10,534.25 अंकों पर शुरुआत की। करीब सवा 10 बजे यह 51.00 अंक या 0.49% की बढ़त के साथ 10,555.80 पर चल रहा है। साथ ही सेंसेक्स 33,969.64 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 34,021.27 पर खुलने के बाद 176.72 अंक या 0.52% की वृद्धि के साथ 34,146.36 अंकों के स्तर पर है। वहीं बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.60% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.03% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.85% और निफ्टी स्मॉल में 1.08% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती के साथ ही 6 शेयरों में कमजोरी है, जबकि इसका 1 शेयर सपाट है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से यस बैंक में 3.04%, अदाणी पोर्ट्स में 2.26%, टीसीएस में 1.52% और टाटा स्टील में 1.37% की तेजी हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी में 0.73%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.52%, डॉ रेड्डीज में 0.29% और ऐक्सिस बैंक में 0.20% की कमजोरी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 40 शेयरों में बढ़त है, जबकि 10 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment