सकारात्मक वैश्विक रुझानों से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी नये उच्चतम स्तर पर पहुँच गये हैं।
निफ्टी ने 10,558.85 के बंद भाव की तुलना में आज 10,591.70 अंकों पर शुरुआत की। करीब 10 बजे यह 49.60 अंक या 0.47% की बढ़त के साथ 10,608.45 पर चल रहा है। साथ ही सेंसेक्स 34,153.85 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 34,216.33 पर खुलने के बाद 180.83 अंक या 0.53% की वृद्धि के साथ 34,334.68 अंकों के स्तर पर है। वहीं बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.87% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.69% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.82% और निफ्टी स्मॉल में 0.97% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती के साथ ही 5 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से सन फार्मा में 3.84%, डॉ रेड्डीज में 1.49%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.42% और इन्फोसिस में 1.31% की तेजी हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 3.58%, एशियन पेंट्स में 0.41%, बजाज ऑटो में 0.09% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.08% की कमजोरी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 38 शेयरों में बढ़त है, जबकि 11 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment