गुरुवार को सपाट शुरुआत बाद सेंसक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट चल रही है।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर रुझानों के अलावा निवेशक इन्फोसिस, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के वित्तीय नतीजों के इंतेजार में हैं। निफ्टी ने 10,632.20 के बंद भाव की तुलना में आज 10,637.05 अंकों पर शुरुआत की। करीब 10 बजे यह 11.40 अंक या 0.11% की हल्की कमजोरी के साथ 10,620.80 पर चल रहा है। साथ ही सेंसेक्स 34,433.07 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 34,471.48 पर खुलने के बाद 12.83 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 33,420.24 पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.37% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.51% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.42% और निफ्टी स्मॉल में 0.54% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 17 शेयरों में मजबूती के साथ ही 14 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से इन्फोसिस में 0.98%, टाटा मोटर्स में 0.84%, टाटा स्टील में 0.38% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.31% की तेजी हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 1.23%, कोल इंडिया में 1.17%, यस बैंक में 0.78% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.64% की कमजोरी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 20 शेयरों में बढ़त है, जबकि 30 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment