कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्की गिरावट है।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,161.64 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,208.39 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10 बजे यह 34.09 अंक (0.09%) की गिरावट के साथ 36,127.55 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,095.60 पर खुलने के बाद 2.80 अंक (0.03%) की कमजोरी के साथ 11,083.20 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.31% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.35% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.36% की मजबूती हैं।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें आईसीआईसीआई बैंक में 1.64%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.48%, सन फार्मा में 1.23%, टाटा मोटर्स में 0.90% और ऐक्सिस बैंक में 0.84% की बढ़त है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.11%, यस बैंक में 1.69%, इन्फोसिस में 1.23% और विप्रो में 1.20% की गिरावट है। निफ्टी के 26 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 23 कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी पर एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment