तकनीकी, चुनिंदा निजी बैंकों और आईटीसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली से आज शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी दिख रही है।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,283.25 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,277.12 अंक पर खुला। पौने 10 बजे के आस-पास यह 165.42 अंक (0.46%) की गिरावट के साथ 36,117.83 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,120.85 पर खुलने के बाद 66.10 अंक (0.59%) की कमजोरी के साथ 11,064.30 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.67% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.12% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.31% की कमजोरी हैं।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.93%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.92%, बजाज ऑटो में 0.59%, भारती एयरटेल में 0.58% और एनटीपीसी में 0.56% की बढ़त है। वहीं एशियन पेंट्स में 2.39%, पावर ग्रिड में 1.62%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.54% और विप्रो में 1.27% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 13 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 37 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
Add comment