वैश्विक बाजारों में आयी जोरदार गिरावट से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
अमेरिकी बाजार के डॉव जोंस में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट रही, जबकि एसऐंडपी ने 2018 में आयी सारी बढ़त खो दी। वहीं यूरोपीयन और एशियाई बाजारों में भी तीखी बिकवाली देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,757.16 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 33,753.78 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे यह 1,034.79 अंक (2.98%) की कमजोरी के साथ 33,722.37 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,295.15 पर खुल कर थोड़ी बढ़त प्राप्त करने के बावजूद 282.80 अंक (2.65%) की गिरावट के साथ 10,383.75 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी जबरदस्त बिकवाली देखी जा रही है। इस समय बीएसई मिडकैप में 3.78% और बीएसई स्मॉल कैप में 3.88% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 3.84% और निफ्टी स्मॉल 100 में 4.55% की कमजोरी हैं।
इस वक्त निफ्टी के प्रमुख 50 के 50 शेयर और सेंसेक्स के सभी 31 शेयर लाल निशान में है। सेंसेक्स में शेयरों की बात करें टाटा मोटर्स में 7.68%, यस बैंक में 4.69%, ऐक्सिस बैंक में 3.94%, अदाणी पोर्ट्स में 3.62% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.58% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment