वैश्विक बाजारों में चल रही उठापटक के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर में रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज मजबूती दिख रही है।
हालाँकि जिस तेजी के साथ बाजार खुला था, वो बरकार नहीं रह सकी। फिर भी बाजार में एक सकारात्मक और खरीदारी का माहौल है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,195.94 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 34,563.30 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10 बजे यह 145.55 अंक (0.43%) की बढ़त के साथ 34,341.49 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,498.25 के बंद भाव की तुलना में 10,607.20 पर खुल कर 45.00 अंक (0.43%) की वृद्धि के साथ 10,543.25 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में अधिक खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 1.18% और बीएसई स्मॉल कैप में 2.24% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.26% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.42% की बढ़ोतरी हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों पर गौर करें टाटा मोटर्स में 2.76%, ओएनजीसी में 2.34%, टाटा स्टील में 2.14%, ऐक्सिस बैंक में 1.73% और डॉ रेड्डीज में 1.72% की बढ़त है। वहीं एनटीपीसी में 1.36%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.20%, टीसीएस में 1.06% और एच़डीएफसी में 0.84% की गिरावट है। निफ्टी के 36 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 13 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment