गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी है।
हालाँकि पिछले लगातार 7 कारोबारी सत्रों में बाजार कमजोर हुआ। बुधवार को भी बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई थी, मगर अंत में दोनों सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। आज बाजार को कुछ दिग्गज शेयर सहारा दे रहे हैं, जिनमें इन्फोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34082.71 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 34,208.11 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 9.55 बजे यह 326.95 अंक (0.96%) की बढ़त के साथ 34,409.66 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,476.70 के बंद भाव की तुलना में 10,518.50 पर खुल कर 93.05 अंक (0.89%) की वृद्धि के साथ 10,569.75 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में अधिक खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 1.09% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.69% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.97% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.62% की बढ़ोतरी हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों पर गौर करें इन्फोसिस में 3.19%, सन फार्मा में 2.24%, डॉ रेड्डीज में 2.05%, एचडीएफसी में 1.81% और टीसीएस में 1.51% की बढ़त है। वहीं पावर ग्रिड में 1.33%, एनटीपीसी में 0.49% और एशियन पेंट्स में 0.42% की गिरावट है। निफ्टी के 43 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 07 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment