वैश्विक बाजारों में तीखी कमजोरी से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
अमेरिकी और यूरोपीयन बाजारों में गिरावट के बाद आज एशियाई बाजार भी लुढ़क गये। उधर बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,413.16 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 34,002.45 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 9.50 बजे यह 481.15 अंक (1.40%) की कमजोरी के साथ 33,932.01 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 10,576.85 पर होकर आज 10,416.50 पर खुला है। यह इस समय 150.55 अंक (1.42%) की गिरावट के साथ 10,426.30 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी जबरदस्त बिकवाली देखी जा रही है। इस समय बीएसई मिडकैप में 0.96% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.85% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.84% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.16% की कमजोरी हैं।
इस वक्त निफ्टी के प्रमुख 50 में से केवल 3 शेयर और सेंसेक्स के 31 में 1 शेयर हरे निशान में है। सेंसेक्स में प्रमुख शेयरों की बात करें तो केवल टाटा स्टील में 1.38% की मजबूती है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक में 2.93%, ऐक्सिस बैंक में 2.17%, इन्फोसिस में 1.90%, एचडीएफसी में 1.77% और यस बैंक में 1.66% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment