वैश्विक बाजारों में आयी कमजोरी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में सपाट है।
कल होली के कारण बाजार बंद रहेगा, जिससे आज ही कारोबारी सप्ताह का आखरी दिन है। शुरुआती सत्र में ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,184.04 के बंद भाव की तुलना में आज 34,141.22 पर खुला और पौने 10 बजे के करीब यह सपाट 34,187.48 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,492.85 के बंद भाव की तुलना में 10,479.95 पर खुल कर इस समय 9.90 अंक (0.09%) की बढ़त के साथ 10,502.75 पर है। दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूचकांकों का रुख मिला-जुला है। बीएसई मिडकैप में 0.09% की कमजोरी और बीएसई स्मॉल कैप में 0.31% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.18% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.37% की बढ़त हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो में 1.83%, टाटा स्टील में 1.12%, भारती एयरटेल में 0.84%, सन फार्मा में 0.82% और इंडसइंड बैंक में 0.72% की बढ़त है। वहीं इन्फोसिस में 1.29%, पावर ग्रिड में 0.83%, एशियन पेंट्स में 0.64% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.63% की गिरावट है। निफ्टी के 25 शेयर हरे और इतने ही शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment