एशियाई बाजारों में गिरावट और अमेरिका में स्टील तथा एल्युमीनियम पर लगे आयात शुल्क का भारतीय शेयर बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
भारतीय जनता पार्टी के त्रिपुरा में जीतने के बावजूद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,046.94 के बंद भाव की तुलना में आज 34,034.28 पर खुल कर नीचे की ओर फिसला। पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 247.61 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 33,799.33 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,458.35 के बंद भाव की तुलना में 10,428.30 पर खुल कर इस समय 91.00 अंक (0.87%) की कमजोरी के साथ 10,377.60 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉल कैप दोनों में 0.70% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.68% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.52% की गिरावट हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 0.70%, इन्फोसिस में 0.64%, अदाणी पोर्ट्स में 0.39% और ऐक्सिस बैंक में 0.01% की मामूली बढ़त है। वहीं टाटा मोटर्स में 2.78%, टाटा स्टील में 2.30%, यस बैंक में 2.24% और बजाज ऑटो में 1.71% की गिरावट है। निफ्टी के 05 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 45 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment