अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में भी तेज शुरुआत हुई है।
हाल ही में उठी वैश्विक व्यापार युद्ध संबंधित हलचल कुछ कम हुई है। साथ ही अमेरिकी निवेशकों को उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रम्प स्टील और एल्युमीनियम पर प्रस्तावित आयात शुल्क को वापस लेंगे, जिस पर कई देशों ने नाराजगी जाहिर की है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,746.78 के बंद भाव की तुलना में आज 34,047.43 पर खुला। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 231.98 अंक या 0.69% की मजबूती के साथ 33,978.76 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,358.85 के बंद भाव की तुलना में 10,420.50 पर खुल कर इस समय 71.10 अंक (0.69%) की बढ़त के साथ 10,429.95 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.86% और बीएसई स्मॉल में 0.74% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.67% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.80% की बढ़त दिख रही है।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 2.47%, इंडसइंड बैंक में 2.35%, यस बैंक में 1.48% और एचडीएफसी में 1.32% की बढ़त है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.74%, कोल इंडिया में 0.36%, एशियन पेंट्स में 0.22% और एनटीपीसी में 0.15% की गिरावट है। निफ्टी के 34 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 15 कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी के एक शेयर में कोई बदलाव नहीं है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment