अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मंदी के कारण आज भारतीय बाजार शुरुआती सत्र में सुस्त दिख रहा है।
स्टील और एल्युमीनियम पर राष्ट्रपति ट्रम्प की शुल्क योजना को कानूनी रूप मिल गया, जिसका नकारात्मक असर अमेरिका के अलावा एशियाई बाजारों पर भी पड़ा है। वहीं कल बाजार में जोरदार उछाल के बाद आज थोड़ी मुनाफावसूली भी हुई है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,917.94 के बंद भाव की तुलना में 33,818.22 पर खुला। पौने 10 बजे के करीब यह 11.71 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 33,906.23 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,421.40 के बंद भाव की तुलना में 10,389.50 पर खुल कर इस समय 3.40 अंक (0.03%) की मामूली गिरावट के साथ 10,418.00 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.69% और बीएसई स्मॉल में 0.65% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.85% की बढ़त दिख रही है।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें तो विप्रो में 2.06%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.34%, भारती एयरटेल में 0.70% और सन फार्मा में 0.69% की बढ़त है। वहीं टीसीएस में 4.38%, एनटीपीसी में 1.87%, कोल इंडिया में 1.26% और टाटा स्टील में 0.80% की गिरावट है। निफ्टी के 34 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 16 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)
Add comment