निचले स्तरों से उबरते हुए बाजार बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज अंतिम घंटे में बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के दौरान खबर आयी कि अगस्त में आरबीआई दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है, जिससे बैंक शेयरों में जवाबी खरीद हुई। वहीं शुरुआती सत्र में कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण बाजार दबाव में रहा था। बीएसई सेंसेक्स 33,856.78 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 33,733.55 पर खुला और 33,875.15 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 33,580.69 का निचले स्तर से होकर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 21.04 अकं या 0.06% की कमजोरी के साथ 33,835.74 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,426.85 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,393.05 पर खुल कर अंत में 15.95 अंकों या 0.15% की मामूली गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,420.35 और निचला स्तर 10,336.30 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.69% की गिरावट के साथ 14.36 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप में 0.28% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.06% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.40% की मजबूती और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.04% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 13 शेयर हरे और बाकी 17 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 1.85%, मारुति में 0.99%, ऐक्सिस बैंक में 0.89% एसबीआई में 0.82%, और आईसीआईसीआई बैंक में 0.77% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में 1.78%, ओएनजीसी में 1.53%, टाटा स्टील में 1.25%, एचडीएफसी में 0.91% और बजाज ऑटो में 0.85% कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी के साथ ही 30 शेयरों में गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment