वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
बता दें कि आज इस कारोबारी सप्ताह का आखरी दिन भी है, क्योंकि अगले दो दिन महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद रहेगा। आज रुपये ने डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ शुरुआत की।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,174.39 के बंद भाव की तुलना में आज 33,098.09 पर खुला। 10 बजे के करीब यह 162.03 अंक या 0.49% की गिरावट के साथ 33,012.36 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,184.15 पर बंद होकर आज 10,143.60 पर खुला औऱ इस समय 51.45 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 10,132.70 पर है।
दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.40% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.60% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.62% और निफ्टी स्मॉल 100 0.75% की कमजोरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 14 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 7 शेयर हरे निशान में है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment