लगातार दो दिन चढ़ने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।
कमजोर वैश्विक रुझानों के अलावा आज बाजार को ऐक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गजों के साथ ही धातू तथा दूरसंचार शेयरों ने नीचे खींचा। गौरतलब है कि महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण बाजार अगले दो दिन बंद रहेगा।
बीएसई सेंसेक्स 33,174.39 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 33,098.09 पर खुला और 33,104.11 तक चढ़ा। 32,917.66 का निचला स्तर छू कर अंत में सेंसेक्स 205.71 अंक या 0.62% की कमजोरी के साथ 32,968.68 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 10,184.15 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 10,143.60 पर खुल कर 70.45 अंकों या 0.69% की गिरावट के साथ 10,113.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी भाव 10,158.35 और निचला भाव 10,096.35 का रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी काफी बिकवाली हुई। बीएसई मिडकैप में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.92% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.16% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.07% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 12 शेयर हरे और बाकी 19 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से विप्रो में 3.27%, कोल इंडिया में 2.94%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.30%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.55%, यस बैंक में 0.49% और इंडसइंड बैंक में 0.43% की तेजी दिखी। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.25%, भारती एयरटेल में 3.05%, सन फार्मा में 1.95%, बजाज ऑटो में 1.94%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.94% और टाटा मोटर्स में 2.10% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में मजबूती के अलावा 30 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment