कारोबारी लिहाज से खत्म हो चुका वित्त वर्ष 2017-18 शेयर बाजार के लिए शानदार रहा।
2017-18 में सेंसेक्स और निफ्टी में 10-11% की मजबूती आयी। पिछले करीब दो महीनों में आयी गिरावट के बावजूद पूरे वर्ष में दोनों प्रमुख सूचकांक दो अंकों में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं सेक्टर के लिहाज से सूचकांकों को देखें तो निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक में सर्वाधिक 13-13% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी फार्मा में करीब 19% और एनपीए संबंधित मामलों के कारण निफ्टी पीएसयू बैंक 2017-18 में 18% टूटा।
सेंसेक्स में मजबूत शेयरों की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सर्वाधिक 47.12% की मजबूती हासिल की। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर में 46.84%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 33.84%, एचडीएफसी बैंक 31.14%, इंडसइंड बैंक में 27.4%, टाटा स्टील में 24.15%, लार्सन ऐंड टुब्रो 24.74%, एचडीएफसी 21.43%, कोटक महिंद्रा बैंक में 20.24% और भारती एयरटेल में 13.99% की मजबूती आयी। वहीं नीचे फिसलने वाले शेयरों में 2017-18 के दौरान टाटा मोटर्स सर्वाधिक 29.72%, सन फार्मास्यूटिकल 27.96%, डॉ रेड्डीज लैब 20.89%, एसबीआई 14.52%, आईटीसी 8.75% और कोल इंडिया 3.18% कमजोर हुआ।
दूसरी ओर निफ्टी में 50.73% की तेजी के साथ बजाज फाइनेंस ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा मारुति 47.12%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 46.84%, टेक महिंद्रा 38.88%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 33.84%, एचडीएफसी बैंक 31.14% और टाटा स्टील 27.4% ऊपर चढ़ा। निफ्टी में कमजोर हुए शेयरों में ल्युपिन 49.03%, टाटा मोटर्स 29.72%, सन फार्मास्यूटिकल 27.96%, डॉ रेड्डीज 20.89%, बॉश 20.38% और अरबिंदो फार्मा 17.46% टूटा। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment