चीन-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
हालाँकि सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए, मगर इनमें कोई खास बढ़त नहीं हुई। निवेशक भी अगले सप्ताह से शुरू होने वाले तिमाही वित्तीय नतीजों की प्रतीक्षा में दिखे। प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस अगले सप्ताह वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
बीएसई सेंसेक्स 33,596.80 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,608.59 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,697.51 के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 30.17 अंक या 0.09% की मामूली वृद्धि के साथ 33,626.97 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,325.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,322.75 पर खुल कर 6.45 अंक या 0.06% की हल्की वृद्धि के साथ 10,331.60 अंकों पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,350.45 और निचला स्तर 10,290.85 का रहा।
दूसरी ओर दोनों प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ छोटे-मंझोले बाजारों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.65% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.61% का इजाफा हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.52% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 0.97%, टाटा स्टील में 0.92%, सन फार्मा में 0.91%, मारुति सुजुकी में 0.88%, अदाणी पोर्ट्स में 0.81% और एचडीएफसी बैंक में 0.79% की तेजी रही। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.17%, इन्फोसिस और लार्सन ऐंड टुब्रो दोनों में 1.31%, बजाज ऑटो में 0.98%, इंडसइंड बैंक में 0.50% औऱ ऐक्सिस बैंक में 0.49% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती के साथ 25 ही शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment