अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,616.64 के बंद भाव की तुलना में आज 34,593.17 पर खुला। 10.05 बजे के करीब यह 90.42 अंक या 0.26% की कमजोरी के साथ 34,526.22 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,614.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,612.40 पर खुला औऱ इस समय यह 27.35 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 10,587.00 पर है।
दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.28% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.03% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.12% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.01% की मामूली गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 18 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 12 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)
Add comment