शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नकारात्मक वैश्विक रुझानों औऱ बैंक शेयरों में गिरावट से लगातार दूसरे दिन बाजार में कमजोरी

इटली में जारी राजनीतिक उठापटक के कारण वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट और बैंक शेयरों में कमजोरी के कारण बुधवार को बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी दर्ज की गयी।

इसके अलावा रेंटिंग एजेंसी मूडीज ने 2018 में भारत की जीडीपी के लिए अनुमान 7.5% से घटा कर 7.3% कर दिया। वहीं आज घरेलू निवेशकों ने जहाँ 578.38 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि विदेशी निवेशकों ने 407.33 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
आज बीएसई सेंसेक्स 34,949.24 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,876.13 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,017.45 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 43.13 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 34,906.11 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,633.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,579.00 पर खुल कर 18.95 अंकों या 0.18% की गिरावट के साथ 10,614.35 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,648.70 औऱ निचला स्तर 10,558.45 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी हल्की कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.03% की बेहद मामूली बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.19% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.05% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.29% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.08%, कोल इंडिया में 2.34%, यस बैंक में 1.64% कोटक महिंद्रा बैंक में 1.48%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.34% और पावर ग्रिड में 1.11% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे टाटा मोटर्स में 1.92%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.86%, बजाज ऑटो में 1.11%, ऐक्सिस बैंक में 1.10%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.08% और डॉ रेड्डीज में 1.05% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी के साथ 32 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"