वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
अधिकतर समय एक दायरे में रहने के बाद अंतिम आधे घंटे में बाजार में बिकवाली हुई। चीन और अमेरिका द्वारा एक-दूसरे पर टैरिफ की घोषणा से एशियाई तथा यूरोपीय सूचकांकों में गिरावट आयी है। आज के कारोबार में तेल कंपनियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम में सर्वाधिक 5.21% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स 35,622.14 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में 35,698.43 पर खुला और सत्र के बीच में 35,518.73 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.88 अंक या 0.21% की कमजोरी के साथ 35,548.26 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,817.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,830.20 पर खुल कर 17.85 अंकों या 0.17% की गिरावट के साथ 10,799.85 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,830.20 औऱ निचला स्तर 10,787.35 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी बिकवाली दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.82% की कमजोरी आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.77% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 3.61%, टाटा मोटर्स में 1.83%, बजाज ऑटो में 0.98% मारुति सुजुकी में 0.46%, एनटीपीसी में 0.42% और इंडसइंड बैंक में 0.37% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे वेदांत में 2.70%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.97%, भारती एयरटेल में 1.67%, भारती एटरयेल में 1.67%, कोल इंडिया में 1.59%, ऐक्सिस बैंक में 1.33% और टाटा स्टील में 1.28% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी के साथ 30 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)
Add comment