नकारात्मक वैश्विक रुझानों से कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ खुला है।
साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी और अधिक कमजोरी से बाजार दबाव में है। आज रुपया 72.18 प्रति डॉलर के नये रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला है।
इस बीच बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,389.82 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,348.39 पर खुला। 9.37 बजे के करीब सेंसेक्स 183.69 अंक या 0.48% की गिरावट के साथ 38,206.13 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,589.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,570.25 पर खुल कर 38.30 अंक या 0.33% की गिरावट के साथ 11,550.80 पर चल रहा है।
दूसरी ओर आज प्रमुख बाजारों के मुकाबले छोटे-मॅंझोले बाजारों में सकारात्मक माहौल है। बीएसई मिडकैप में 0.07% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.09% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 0.09% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 14 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 08 मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
Add comment