शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कमजोरी दर्ज की गयी।
पूरे सप्ताह में सेंसेक्स में 966 अंक (2.82%) और निफ्टी में 274 अंक (2.65%) की गिरावट आयी। सेक्टरों पर नजर डालें तो दूरसंचार में 1.8% और रियल्टी में 0.8% की बढ़त आयी। वहीं आईटी में 5.7%, टेक में 5%, स्वास्थ्य में 4.6% और आधारभूत सामग्री में 4.3% की कमजोरी आयी। यानी कुल मिला कर 26 अक्टूबर को खत्म हुआ कारोबारी हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा।
मगर इसी बीच कई शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 43% तक की मजबूती हासिल की। इनमें सूरत टेक्सटाइल में सबसे अधिक 42.96%, इनोवेटिव आइडियल्स में 39.47%, इनोवेटर्स फेकाडे में 36.21%, एमएसी होटल्स में 31.89%, गायकवाड़ मिल्स में 27.39%, उत्तम गेल्वा में 27.37%, अटलांटा में 27.14% और एजुकॉम्प सॉल्युशंस में 26.64% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा मोनोटाइप इंडिया, सुनील हाईटेक, सुलभ इंजीनियरिंग, ट्री हाउस, कोस्टल कॉर्प, एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स, जय माता ग्लास, साई बाबा इन्वेस्टमेंट, एडवांस लाइफस्टाइल और लैडरअप फाइनेंस में 26.32% से 21.00% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)
Add comment