भारत में शेयर बाजार में लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। एनएसडीएल और सीडीएसएल के मुताबिक, देश में डीमैट खातों की कुल संख्या 18.53 करोड़ से ज्यादा हो गयी है।पिछले साल 4.6 करोड़ से ज्यादा नये लोगों ने शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया।
इसका मतलब है कि हर महीने औसतन 38 लाख नये लोग शेयर बाजार से जुड़े। यह एक बड़ी संख्या है और यह दिखाता है कि भारतीयों को शेयर बाजार में निवेश करने में काफी दिलचस्पी है।
डीमैट खातों की संख्या 18.53 करोड़ हुई
साल 2023 की तुलना में इस साल बहुत सारे नये लोगों ने शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया है। इन नये निवेशकों की वजह से शेयर बाजार के खातों की संख्या में 33% का इजाफा हुआ है। देश में डीमैट खातों की कुल संख्या 18.53 करोड़ से ज्यादा हो गयी है। कोरोना काल के बाद से लोग शेयर बाजार में ज्यादा रुचि लेने लगे हैं, क्योंकि अब खाता खोलना बहुत आसान हो गया है और लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आसानी से शेयर खरीद-बेच सकते हैं। इसके अलावा, शेयर बाजार में भी अच्छा मुनाफा हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है।
निवेश के क्षेत्र में महिलायें भी आ रही हैं आगे
साल 2019 में 3.93 करोड़ से पिछले 5 सालों में डीमैट खातों की संख्या करीब 4 गुना अधिक हो गयी है। साल 2024 के पहले नौ महीनों में सेकेंडरी मार्केट में लाभ और रिकॉर्ड आईपीओ के बीच 3.6 करोड़ डीमैट खाते खोले गये। वहीं 2021 से औसतन हर साल 3 करोड़ नये डीमैट खाते खोले गये हैं। एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, भारत में साल 2021 से हर साल करीब 3 करोड़ नये डीमैट खाते खोले जा रहे हैं, इसमें हर चार में से एक महिला निवेशक है, जो संकेत देता है कि महिलाओं की रुचि भी शेयर बाजार में बड़ी है।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)