वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट के कारण बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।
पिछले लगातार 6 सत्रों में डॉलर के मुकाबले मजबूत हुए रुपये का आईटी शेयरों पर आज नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। आईटी शेयरों में काफी बिकवाली हुई, जिनमें सर्वाधिक गिरावट टीसीएस और इन्फोसिस में आयी। आईटी के अलावा ऊर्जा शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली, जबकि फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में खरीदारी हुई, जिससे बाजार में गिरावट सीमित रही।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,474.51 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,492.62 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,112.49 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 274.71 अंक या 0.77% की गिरावट के साथ 35,199.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,656.20 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,670.95 पर खुल कर 56.15 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 10,600.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,562.35 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,268 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,314 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 143 शेयर सपाट रहे।
हालाँकि आज छोटे-मँझोले बाजारों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जिससे गिरावट सीमित रही। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.64% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.06% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.50% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.48% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 11 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी आयी। साथ ही सेंसेक्स का 1 शेयर सपाट रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 2.83%, ऐक्सिस बैंक में 2.20%, अदाणी पोर्ट्स में 1.91%, एसबीआई में 1.24%, एशियन पेंट्स में 1.18% और मारुति सुजुकी में 1.14% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टीसीएस में 3.51%, इन्फोसिस में 3.14%, पावर ग्रिड में 2.77%, विप्रो में 2.38%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.31% और बजाज ऑटो में 2.27% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)
Add comment