नकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये आयी कमजोरी के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।
बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25% की वृद्धि की। इसका अमेरिकी और एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,484.33 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,321.18 पर खुल कर 36,213.73 के निचले स्तर तक फिसला। सुबह पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 182.13 अंक या 0.50% की गिरावट के साथ 36,302.20 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,967.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,885.20 पर खुल कर 52.65 अंक या 0.48% की कमजोरी के साथ 10,914.65 पर है।
हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के विपरीत आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.32% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.40% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.07% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 16 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 08 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)
Add comment