मंगलवार को तकनीक और इंटरनेट शेयरों में आयी मजबूती के सहारे अमेरिकी बाजार बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
नेटफ्लिक्स के अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क बढ़ाने की योजना की खबर से तकनीक और इंटरनेट शेयरों को सहारा मिला, जिनमें ऐल्फाबेट, अमेजन और ऐप्पल शामिल हैं। नेटफ्लिक्स के शेयर में भी 6.5% की बढ़ोतरी हुई।
उधर चीनी अधिकारियों ने निकट अवधि में देश की धीमी होती अर्थव्यवस्था के लिए और अधिक प्रोत्साहन के संकेत दिये, जिससे निवेशकों में मंदी को लेकर चिंता कम हुई।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 155.75 अंक या 0.65% की बढ़ोतरी के साथ 24,065.59 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 117.91 अंक या 1.71% की मजबूती के साथ 7,023.83 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 27.69 अंक या 1.07% की तेजी के साथ 2,610.30 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 2.72% की बढ़ोतरी के साथ 60.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment