नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को बाजार में सपाट शुरुआत हुई है।
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टरों के सूचकांकों में मिला-जुला रुख है। खपत और फार्मा में थोड़ी खरीदारी दिख रही है, जबकि वाहन शेयरों में हल्की बिकवाली हो रही है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 71.44 के बंद स्तर की तुलना में 27 पैसे की मजबूती के साथ 71.17 पर खुला है।
इससे पहले चीन के कमजोर आर्थिक आँकड़ों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वैश्विक विकास दर कम होने के अनुमान से अमेरिकी बाजार में कमजोरी आयी। चीनी अर्थव्यवस्था पिछले साल 6.6% बढ़ी, जो पिछले 28 सालों में न्यूनतम विकास दर है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,444.64 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,494.12 पर खुल कर 9.20 बजे 14.36 अंक या 0.04% की मजबूती के साथ 36,459.00 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,922.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,931.05 पर खुल कर 12.05 अंक या 0.11% की वृद्धि के साथ 10,934.80 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.26% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 0.11% की बढ़त है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 16 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)
Add comment