नकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी के बीच बाजार सपाट स्थिति में है।
रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की कमजोरी के साथ 71.14 पर खुला है। उधर अमेरिका ने चीनी दूरसंचार फर्म हुआवेई पर बैंक धोखाधड़ी और व्यापार रहस्यों को चोरी करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिससे अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं को झटका लगा है। इस कारण आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गयी है।
इसके अलावा निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के नये दौर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। चीनी वाइस प्रीमियर लियू हे बुधवार और गुरुवार को अमेरिकी अधिकारियों से मिलेंगे।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,656.70 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,716.72 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 15.75 अंक या 0.04% की मामूली वृद्धि के साथ 35,672.45 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,661.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,653.70 पर खुल कर 2.45 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 10,664.00 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में हल्की मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.07% की हल्दी वृद्धि है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप एक दम सपाट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.30% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.17% की बढ़त है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 31 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment