डॉलर के मुकाबल रुपये में मजबूती के बावजूद नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।
कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले। सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में भी कमजोरी है। हालाँकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 71.38 पर खुला।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि व्यापार समझौते के लिए दोनों देशों द्वारा निर्धारित 01 मार्च की समय सीमा से पहले उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करने की योजना नहीं है। इससे अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता होने की संभावना कम हो गयी है, जिससे वैश्विक विकास दर के सुस्त होने को लेकर चिंता बढ़ गयी है। ट्रम्प से बयान से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,971.09 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,873.59 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब यह 167.25 अंक या 0.45% की गिरावट के साथ 36,803.84 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,069.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,023.50 पर खुल कर 56.00 अंक या 0.51% की तेजी के साथ 11,013.40 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में तेजी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.03% की हल्की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.08% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.19% की गिरावट है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 17 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 10 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment