नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
हालाँकि डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 71.23 पर है। लगभग सेक्टरों में बिकवाली हो रही है, जिनमें वाहन और फार्मा शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,546.48 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,585.50 पर खुल कर 9.20 बजे यह 112.48 अंक या 0.31% की कमजोरी के साथ 36,434.00 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,943.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,930.90 पर खुल कर 55.00 अंक या 0.50% की कमजोरी के साथ 10,888.60 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में तेजी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.42% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.35% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.62% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.48% की वृद्धि है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 14 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 09 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)
Add comment