नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।
इन्फ्रा, ऊर्जा और धातु शेयरों में बिकवाली हो रही है, जबकि छोटे-मँझोले सूचकांकों में हल्की वृद्धि है।
उधर अमेरिकी वस्तुओं के लिए दिसंबर में नये ऑर्डरों में कमी आयी, जिससे अमेरिकी बाजार कमजोर हुआ। इसी का एशियाई बाजारों पर भी नकारात्मक असर देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,898.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,906.01 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 64.94 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 35,833.41 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,789.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,782.70 पर खुल कर 20.90 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 10,768.95 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी के विपरीत छोटे-मॅंझोले बाजारों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.17% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.20% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 सपाट है, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में 0.28% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 30 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 18 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)
Add comment