कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी।
ऑटो, बैंक, धातु, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली का बाजार पर दबाव पड़ा। वहीं केवल आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। हरे निशान में खुलने के बावजूद दोनों प्रमुख सूचकांक पौने 3 बजे के करीब काफी नीचे फिसल गये थे। मगर अंतिम घंटे में हुई खरीदारी के सहारे सूचकांकों ने कुछ वापसी की।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,862.23 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 131 अंकों की वृद्धि के साथ 38,993.60 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,041.25 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 161.70 अंक या 0.42% की कमजोरी के साथ 38,700.53 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,665.95 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,704.35 पर खुल कर 61.45 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 11,604.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,549.10 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 16 शेयरों में मजबूती और 34 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 10 शेयरों में बढ़ोतरी और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 1.44%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.07%, ओएनजीसी में 1.05%, टीसीएस में 0.89%, पावर ग्रिड में 0.74% और एनटीपीसी में भी 0.74% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 2.66%, बजाज फाइनेंस में 2.57%, वेदांत में 2.51%, टाटा मोटर्स में 2.48%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.90% और एसबीआई में 1.32% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,067 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,506 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 189 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.72% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.39% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.79% की गिरावट के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.54% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2019)
Add comment